×

अट्टू – बट्टू ~ बाल कविता

अट्टू – बट्टू ~ बाल कविता

 अट्टू – बट्टू

एक था अट्टु, एक था बट्टू,

एक था उनका घोड़ा।

अट्टु बैठा, बट्टू बैठा,

तड़ – तड़ मारा कोड़ा।

कोड़ा खाकर घोड़ा भागा,

संभल न पाया बट्टू।

गिरा जमीन पर, रो कर बोला,

घोड़ा बड़ा निखट्टू।

download%20(9) अट्टू - बट्टू ~ बाल कविता


Share this content:

Post Comment