×

ईश वंदना – बाल कविता

ईश वंदना – बाल कविता

ईश वंदना

तुम ही हो माता, पिता तुम ही हो,

तुम ही हो बंधु, सखा तुम्हीं हो

तुम ही हो साथी, तुम्ही सहारे,

कोई न अपना, सिवा तुम्हारे

तुम ही हो नैया, तुम ही खेवईया

तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं हो

images%20(3) ईश वंदना - बाल कविता


Share this content:

Post Comment