×

कौन है राधिका मर्चेंट ? जो बनने जा रही है अम्बानी परिवार की बहु

कौन है राधिका मर्चेंट ? जो बनने जा रही है अम्बानी परिवार की बहु

kon-hai-Radhika-Merchant कौन है राधिका मर्चेंट ? जो बनने जा रही है अम्बानी परिवार की बहु

देश के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर खुशियों का अंबार लगा हुआ है।

जहां कुछ ही दिन पहले उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चे के साथ अपने मायके में कदम रखा वहीं दूसरी तरफ आज उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का धूमधाम से रोका आने की सगाई हुआ

 

अनंत अंबानी की सगाई नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर में हुआ जो कि राजस्थान में स्थित है।

राधिका मर्चेंट इंक्यूर हेल्थ केयर के सीईओ के सुपुत्री हैं, जिनके साथ अनंत अंबानी की सगाई हुई है। हालांकि राजस्थान का श्रीनाथ मंदिर अंबानी परिवार के बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि हम बिना अंबानी परिवार अधिकतर शुभ कार्य की शुरुआत इसी मंदिर से करते हैं आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले इसी मंदिर से आकाश अंबानी ने 5जी सेवा की शुरुआत की थी और आज रोका भी यहीं से हुआ है।  रोका सेरेमनी के दौरान जहां अनंत अंबानी ने नीले रंग की शेरवानी पहनी थी वही राधिका ने पिंक आउटफिट पहना था।

और फिर मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहित के आशीर्वाद से दोनों का रोका संपन्न हुआ अब राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएगी बात करें इन दोनों की जान पहचान की तो इन दोनों की मुलाकात बचपन में ही हुई थी।

Share this content:

Post Comment