×

जोकर – बाल कविता

जोकर – बाल कविता

जोकर

जोकर है यह सरकस का

करतब नए दिखाता है !

कभी उछल कर, कभी कूद कर

बच्चों को खूब हँसाता है !


तरह – तरह के भेष बना कर


सबके मन को भाता है !

download%20(5) जोकर - बाल कविता


Share this content:

Post Comment