×

झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 का Expected Cut off for Primary Teacher Class 1 to 5

झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 का Expected Cut off for Primary Teacher Class 1 to 5

Jharkhand Sahayak Acharya Cutoff Update | JSSC Sahayak Acharya Expected Cut off Marks

JSSC Sahayak Acharya Expected Cutoff : जैसा कि आपको पता होगा जेएसएससी के द्वारा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इस भर्ती हेतु 26001 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। एवं चयन परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया गया था, जो कि झारखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित हुआ था।


जैसे कि आपको पता होगा परीक्षा समाप्त हो जाने के पश्चात सभी विद्यार्थियों में यह जानने की लालसा होती है कि इस परीक्षा का कटऑफ क्या जाने वाला है ? या कह लीजिए कि कितने नंबर लाने पर उनका चयन झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 के द्वारा सहायक शिक्षक के रूप में हो जाएगा।

Jharkhand-20Teacher-20Expected-20Cut-20off-300x169 झारखंड शिक्षक भर्ती 2024 का Expected Cut off for Primary Teacher Class 1 to 5

और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने भी सोचा क्यों ना Sahayak Acharya Expected Cutoff बताया जाए। जिसकी सहायता से अभ्यर्थी यह अनुमान लगा सके कि इस भर्ती हेतु क्या कट रह सकता है। और यह जो कट ऑफ जारी किया गया है बहुत सारे अभ्यर्थियों से फीडबैक लेने के बाद ही  बताया जा रहा है। और newjobvacancy.in सिर्फ जानकारी के लिए यह ले ख आपके साथ साझा कर रहा है इस लेख को अन्यथा ना लिया जाए।

JSSC Sahayak Acharya Categorywise Passing Marks 2024 :

JSSC के द्वारा निम्नांकित न्यूनतम अहर्ताक निर्धारित किये गए हैं, इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

Category Passing Marks
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 40 %
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं महिला 32 %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची – 1 ) 34 %
पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची – 2 ) 36.5 %
आदिम जनजाति 30 %


JSSC Sahayak Acharya Expected Cutoff | JSSC Primary Teacher Expected Cut off.

झारखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए कट ऑफ कुछ इस प्रकार हो सकता है।

Category Expected Cutoff Marks
अनारक्षित 190
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 175
अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची – 1 ) 178
पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची – 2 ) 190
आदिम जनजाति 164
अनुसूचित जाति 160
अनुसूचित जनजाति 162

यह कट ऑफ कोई पत्थर की लकीर नहीं है। इसे आप फाइनल नहीं समझे। यह बस स्टूडेंट के द्वारा लिए गए फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है। फाइनल Cut off जेएसएससी के द्वारा ही जारी किया जाएगा। तब तक आप इंतजार करें और आपके कितने नंबर आ रहे हैं कमेंट में जरूर बताएं।

ऐसे लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ सकते हो, जिसका लिंक आपको दाहिने साइड में दिख रहा होगा।

Share this content:

Previous post

मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना आवेदन फॉर्म यहाँ से प्राप्त करें – Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

Next post

Maiya Samman Yojana : ससुराल वाले राशन कार्ड में नाम नहीं है, तो ऐसे करें मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन।

Post Comment