×

Bihar STET 2024 Notification Out : BSEB ने जारी किया STET 2024 का अधिसूचना – ऐसे करें आवेदन।

Bihar STET 2024 Notification Out : BSEB ने जारी किया STET 2024 का अधिसूचना – ऐसे करें आवेदन।

BSEB ने जारी किया STET 2024 का अधिसूचना – सम्पूर्ण जानकारी।

Bihar STET 2024 Notification Out : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teachr Eligibility Test, STET – 2024)  के आयोजन एवं उस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

STET – 2024 का आयोजन को लेकर सभी अभ्यर्थियों में काफी खुशी का माहौल है। और सभी जानना चाह रहे हैं कि STET – 2024 का आयोजन कब होगा ? तो STET – 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हो।

bihar-stet-2024-online-application-started Bihar STET 2024 Notification Out : BSEB ने जारी किया STET 2024 का अधिसूचना - ऐसे करें आवेदन।
Bihar STET 2024 Notificatiob Out

STET – 2024  हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2023 के अपराह्न 4:30 बजे से 2 जनवरी 2024 तक किए जा सकते हैं।

Bihar STET – 2024 हेतू ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशल वेबसाइट bsebstet2024.com पर विजिट करना होगा। वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Secondary Teachr Eligibility Test, STET – 2024 और उस पर क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप सुनिश्चित हो लें कि आपके पास ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर मौजूद हो क्यूंकि उस ईमेल आईडी की आवश्यकता आपको स्टेट 2024 का रिजल्ट प्रकाशित होने तक पड़ने वाला है।  इसलिए आप अपना ईमेल आईडी ही डालें।

STET – 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्मतिथि प्रमाण पत्र के रूप में) 
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र 
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र 
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र 
  • B.Ed का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (आदि हो तो)
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र। 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमी लेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र। 
  • दिव्यांगता का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए  सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र।

Bihar BSEB STET – 2024 हेल्पडेस्क –

STET – 2024 परीक्षा संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9546114508 एवं 8859764188 पर संपर्क कर सकते हो।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 पीएफ को डाउनलोड करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ सकते हो। वहां पर लेटेस्ट भर्ती से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाती है।

Share this content:

Previous post

EMRS Admit Card 2023 Out : एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड – ऐसे करें बिना परेशानी के डाउनलोड और प्रिंट।

Next post

JAC NMMMS Exam 2024 : जैक एनएमएमएमएस छत्रवृति परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को करेगा – एडमिट कार्ड इन दिन..।

Post Comment