B.Ed Vs BTC Latest News : कोर्ट ने दिया बीएड वालों को फिर से झटका! पूरी खबर यहाँ देखें।
B.Ed Vs BTC Latest News : कोर्ट ने दिया बीएड वालों को फिर से झटका! पूरी खबर यहाँ हिंदी में पढ़ें।
B.Ed Vs BTC (D.El.Ed) News |
BEd Vs BTC Latest News : बीएड वालों के लिए बुरी खबर निकल कर आ रही है। अगर आप भी बीएड योग्यता धारी हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं बीएड Vs बीटीसी का मामला पटना हाई कोर्ट में लंबित था। यह मामला छठे चरण में नियुक्त बीएड धारी प्राथमिक शिक्षक को लेकर था।
B.Ed Vs BTC Latest News Today ( बीएड Vs बीटीसी – आज की ताज़ा खबर)
जैसा कि हम सब जानते हैं बिहार छठे चरण का शिक्षक नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन रखा गया था और इसी शर्त पर उन्हें नियुक्त किया गया था कि उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के फैसला से प्रभावित हो सकता है। और हुवा भी कुछ ऐसा ही है।
पटना हाई कोर्ट ने भी सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त के फैसले को बेस मानकर छठे चरण में नियुक्त बीएड धारी प्राथमिक शिक्षक को अयोग्य करार दे दिया है। और उन्होंने बिहार सरकार को इन खाली सीटों को भरने के लिए उस वक्त तैयार मेरिट लिस्ट को लोअर डाउन करते हुए एनसीटीई के मानक योग्यता के अनुसार सिर्फ डीएलएड वालों को ही प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की हिदायत दी है।