Banna Gupta Viral Video : जमशेदपुर विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल।
Banna Gupta Viral Video: पश्चिमी जमशेदपुर के विधायक और झारखंड के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है।
इस Viral Video में गुप्ता महिला से Video Call पर बात करते दिख रहे है। उस दौरान हुए बातचीत का यहाँ उल्लेख नही किया जा सकता है। हालांकि NewJobVacancy.in इस वीडियो की पुश्टि नही करता है।
बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो का एक क्लिप गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया है।
यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है।महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है pic.twitter.com/5Wg3EOcivu
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 23, 2023
Banna Gupta के ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार – सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है, जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है। जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!
इस Banna Gupta Viral Video के बारे में आपका क्या राय है, कमेंट में बताएं।
Share this content:
Post Comment