×

BPSC 2nd Provision Answer Key Released : बीपीएससी ने दूसरी औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी करदी है – इस दिन तक दर्ज करा सकते हो आपत्ति

BPSC 2nd Provision Answer Key Released : बीपीएससी ने दूसरी औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी करदी है – इस दिन तक दर्ज करा सकते हो आपत्ति

BPSC TRE-2 2nd Provision Answer Key जारी : बीपीएससी द्वारा आयोजित दूसरे फेज के शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। बीपीएससी ने दूसरा औपबंधिक उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी कर दिया है। इस लेख को अंत तक पढ़कर आप बीपीएससी आंसर की से संबंधित संपूर्ण जानकारी पा सकते हो।

BPSC TRE-2 2ndProvision Answer Key Latest News Today –

बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती पेज 2 के लिए औपबंधिक उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी किया हुआ था। जिसके लिए आपत्ति आमंत्रित किए गए थे जिसके लिए बहुत सारे व्यक्तियों ने बहुत सारे प्रश्नों के लिए आपत्ति दर्ज कराया था एवं गलत उत्तर के बारे में बीपीएससी को बताया था। इसमें सुधार करते हुए बीपीएससी ने दूसरी औपबंधीक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस बार भी अगर आपको लगता है किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि है तो आप फिर से आपत्ति दर्ज कर सकते हो। प्रश्नों के उत्तर से संबंधित आपत्ति दर्ज करने के लिए बीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने लोगइन डिटेल के साथ लॉगिन कर के 19 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक वैलिड तथ्य के साथ आपत्ति दर्ज कराया जा सकता है।

बीपीएससी द्वारा जारी सूचना को नीचे देख सकते हो एवं डाउनलोड भी कर सकते हो

bpsc-2nd-provisional-answer-key BPSC 2nd Provision Answer Key Released : बीपीएससी ने दूसरी औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी करदी है - इस दिन तक दर्ज करा सकते हो आपत्ति

Share this content:

Post Comment