×

BPSC D.El.Ed Problem : बीपीएससी शिक्षक भर्ती डीएलएड डेटा अपडेट करने में हो रही समस्या का ऐसे करें समाधान

BPSC D.El.Ed Problem : बीपीएससी शिक्षक भर्ती डीएलएड डेटा अपडेट करने में हो रही समस्या का ऐसे करें समाधान

BPSC D.El.Ed Details Update Problem : बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे पेज में जिस भी डीएलएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ था। उन अभ्यार्थियों के लिए बीपीएससी के द्वारा विशेष सूचना जारी किया गया था एवं इस सूचना में बताया गया था कि जिन भी अभ्यर्थियों ने डीएलएड के आधार पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। उन अभ्यार्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए सभी को कि उनका डीएलएड कितने माह का एवं कहां से किया हुआ है, यह अपडेट करना है।

bpsc-deled-problem BPSC D.El.Ed Problem : बीपीएससी शिक्षक भर्ती डीएलएड डेटा अपडेट करने में हो रही समस्या का ऐसे करें समाधान

इस नोटिस को ध्यान में रखते हुए बहुत सारे अभ्यर्थियों ने अपने डिटेल को बीपीएससी की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया हुआ था एवं बहुतों ने अभी तक नहीं किया हुआ था क्योंकि इस डिटेल को अपडेट करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई थी ।

BPSC D.El.Ed Details Update को लेकर क्या परेशानी हो रही है ?

 चल रहे डीएलएड डेटा अपडेट के बीच बीएससी के द्वारा एक और नोटिस जारी किया जाता है। जिसके तहत कल्याण विभाग के द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए एक्सपीरियंस डिटेल मांगा जाता है, लेकिन परेशानी यह हो रही है की जब डीएलएड अभ्यर्थि जब डीएलएड डाटा अपडेट पर क्लिक कर रहे हैं तो डीएलएड के डिटेल को ना मांग कर बीपीएससी के वेबसाइट पर एक्सपीरियंस डिटेल भरने वाला पेज खुल जा रहा है।

बीपीएससी डीएलएड समस्या समाधान –

इसके लिए अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह टेक्निकल गलीच है अगर आप फ्रेश कैंडिडेट हैं ओर आपने फ्रेश भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ है। तो आपको इस एक्सपीरियंस डिटेल को भरने की आवश्यकता नहीं है।इस डिटेल को टीजीटी पीजीटी आवेदक के लिए खोला गया है इसके लिए सूचना जारी किया है एवं उसके लिए 17 तारीख से एक्सपेरिएंस डिटेल को  भरना है।

तो जिन भी अभ्यर्थियों ने अपने डीएलएड डिटेल को अपडेट करने को लेकर परेशान हो रही थी, उन्हें अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसे जल्द ही बीपीएससी के टेक्निकल टीम के द्वारा ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आवश्यकता है कि आप बीपीएससी के अध्यक्ष को इस परेशानी से ट्वीट में माध्यम से अवगत जरूर कर दें।

Share this content:

Post Comment