BPSC Teacher Counselling Date : बीपीपीएससी दूसरे फेज के शिक्षक भर्ती कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि इस दिन – जल्दी कराएं।

बीपीपीएससी दूसरे फेज के शिक्षक भर्ती कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि इस दिन – जल्दी कराएं।

BPSC Teacher Counselling Date : बीपीएससी द्वारा चयनित दूसरे फेज के शिक्षक अभ्यर्थियों का कॉउंसलिंग शुरू हो चुका है, और 25 दिसम्बर से हो हो रही है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि को लेकर परेशान हैं कि कब तक होगा कॉउंसलिंग, कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि क्या है? तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस खबर को पढ़कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

बीपीपीएससी दूसरे फेज के शिक्षक भर्ती कॉउंसलिंग की अंतिम तिथि क्या है ?

बीपीपीएससी और बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा दूसरे पेज के शिक्षक भर्ती काउंसलिंग को लेकर अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। यानी की 26 दिसंबर से जो काउंसलिंग शुरू हुई है वह अभी चलेगी। जब लगभग सभी विद्यार्थियों का होने को रहेगा। उस समय आयोग के द्वारा या फिर शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसलिंग के अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी। अभी यह काउंसलिंग निरंतर चलता ही रहेगा अगर अभी किसी कारणवश (एक-दो दिन में) कॉउंसलिंग के लिए आप जाने में असमर्थ हो तो एक-दो दिन के बाद ही जाए। अगर आपकी तबीयत खराब है या फिर कोई भी असमर्थता के कारण क्योंकि अभी सभी जिले में काफी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं और भीड़ के कारण उन्हें काउंसलिंग कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *