×

BPSC TRE 2.0 : ओएमआर भरते समय यह गलती मत कर देना, हो जाओगे परीक्षा से बाहर – बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा

BPSC TRE 2.0 : ओएमआर भरते समय यह गलती मत कर देना, हो जाओगे परीक्षा से बाहर – बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा

BPSC TRE 2.0 : ओएमआर भरते समय यह गलती मत कर देना, हो जाओगे परीक्षा से बाहर – बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा।

BPSC TRE 2.0 : बिहार में शिक्षक भारती के लिए आयोग बहुत तेजी दिख रहा है, और इस तेजी से काम भी हो रहा है। अगर आपने भी बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे फेज के लिए आवेदन किया हुआ था तो आपको इस खबर पर जयादा गौर करने की आवश्यकता है।

बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे फेज  की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होने वाली है।  इस परीक्षा को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद जी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, एवं बहुत सारी यहम बातें बताई। जिसमे से एक मार्कशीट को भरने से लेकर एक जानकारी के बारे में हम बात कर रहे हैं। अगर ओएमआर भरते  समय आप यह गलती करते हो तो आपका ओएमआर रिजेक्ट भी हो सकता है।

BPSC TRE 2.0 Latest News Today ( बिहार शिक्षक भर्ती पेज 2 लेटेस्ट न्यूज़)

दूसरे फेज के भर्ती को लेकर कल किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ओएमआर भरने में ऐसा कोई भी गलती ना करें जिससे आपकी दावेदारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाए। 

पिछले एग्जाम में ऐसा पाया गया था कि बहुत सारे अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में  अपना रोल नंबर भरने में गलती कर दी थी। और  गलती दोबारा न होने के लिए इस बार बीपीएससी ने एडमिट कार्ड में ही रोल नंबर भरने का प्रावधान किया हुआ है। 

यानी की आप जो एडमिट कार्ड डाउनलोड करोगे उसमें आपको ओएमआर शीट के जैसा ही रोल नंबर भरकर उसे गोला करने का विकल्प मिलेगा। आप उसे घर पर ही तीन चार बार भरकर अभ्यास कर ले ताकि परीक्षा के समय कोई भी गलती ना हो।

Share this content:

Post Comment