×

JAC Sudhar Camp : जैक 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित करेगा DATA सुधार कैंप – इस दिन होगा आयोजन

JAC Sudhar Camp : जैक 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित करेगा DATA सुधार कैंप – इस दिन होगा आयोजन

सत्र 2023-25 में  रजिस्ट्रेशन के समय हुए त्रुटि के सुधार के लिए जैक (झारखंड अधिविध परिषद) सुधार कैंप का आयोजन करेगा।


JAC Sudhar Camp : झारखंड अधिविध परिषद कक्षा 11वीं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन भरते समय होने वाले त्रुटियों को ध्यान में रखते हुए एक कैंप का आयोजन कर रही है।

जैसा कि हम सब जानते हैं की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कई सारी गलतियां हो जाती है। जैसे की छात्र का नाम उनके माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, हस्ताक्षर (किसी अलग का अपलोड हो जाता है।) एवं ऐसे ही कई सारे गलतियां होने की संभावना बनी रहती है।

और ऐसे ही गलतियों से बचने के लिए जैक, आवश्यक संशोधन के लिए प्लस टू विद्यालय / महाविद्यालय स्तर पर एक कैंप का आयोजन कर रही है। 


JAC Sudhar Camp Latest News | जैक सुधार कैंप ब्रेकिंग न्यूज :

झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम उठाया जा रहा है और इस कदम से सभी अभ्यर्थियों को फायदा होने वाला है। क्योंकि हम सब जानते हैं कि किसी भी डॉक्यूमेंट में कोई भी त्रुटि हो जाना आगे चलकर काफी परेशानियां उत्पन्न करता है।

मान लीजिए अगर आपके डॉक्यूमेंट में नाम की स्पेलिंग या फिर जन्मतिथि में कोई गलती हो जाती है। तो उस स्थिति में आपको काफी परेशान होना पड़ता है। साथ ही उसे सुधार करने हेतु इधर-उधर ऑफिस का चक्कर लगाना होता है, कई बार तो हमें जैक ऑफिस जाने की जाने की जरूरत पड़ जाता है।

और ऐसी गलतियां होने से इन गलतियों को सुधारने हेतु परिषद को भी काफी परेशानियों को झेलना पड़ता है। और इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए झारखंड अधिविध परिषद सुधार कैंप का आयोजन कर रही है।

इसके साथ ही परिषद ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर ऐसा सूचना प्राप्त होता है कि किसी महाविद्यालय ने संशोधन कैंप का आयोजन नहीं किया है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

JAC Sudhar Camp Important Date |  कब होगा जैक सुधार कैंप का आयोजन ?

जैक झारखंड अधिविध परिषद, रांची के द्वारा पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन भरते  समय हुई त्रुटियों को त्रुटि रहित करने आनी की सुधार करने हेतु डाटा का मिलान करने एवं आवश्यक संशोधन करने के लिए प्रत्येक प्लस टू महाविद्यालय में दिनांक 4 दिसंबर 2023 एवं 5 दिसंबर 2023 को दो दिनों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस सुधार कैंप का लाभ लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त करना चाहिए। एवं किसी भी सुधार जो आवश्यक हो उसको समय रहते जरूर करवा लेना चाहिए।

 

या सुधार कैंप बहुत हद तक कारगर साबित होगा और ऐसे सुधार कैंप सही मायने में विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेंगे और समय रहते हैं सुधार हो जाने से उन्हें भविष्य में किसी भी परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा।


जैक पंजीयन एवं आवेदन पत्र में हुए त्रुटि का सुधार कैसे कराएं ?

कक्षा 11वीं की परीक्षा 2024 (सत्र 2023-25) एवं वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छत्राएं इस त्रुटि सुधार कैंप में भाग ले सकते हैं।

पंजीयन में हुए गलती या फिर आवेदन पत्र में हुए त्रुटि को सुधार करने के लिए आपको अपने महाविद्यालय में जाना है।

वहां आपके प्रधानाध्यापक आपको चेक लिस्ट प्रदान करेंगे, जिसे आपको अपने अभिभावक के साथ बैठकर अच्छे से मिलान करना है। एवं छात्र-छात्र एवं अभिभावक अवलोकन करने के पश्चात हस्ताक्षर करके प्रधानाध्यापक को सौंपेंगे।

अगर उसमें कुछ सुधार आवश्यक हो तो उसे चेकलिस्ट से संबंधित निर्धारित प्रपत्र को भरकर प्लस टू महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक को जमा करेंगे।

और सभी प्रधानाध्यापक सुधार चेकलिस्ट को एक साथ समेकित विवरणी बनाकर सुरक्षित रखेंगे। और फिर परिषद निर्धारित अवधि में उक्त विवरण के विवरणी के आधार पर संशोधन करेगी।

जैक पंजीयन एवं आवेदन पत्र में हुए त्रुटि हेतु आवश्यक दस्तावेज :

सभी छात्रों को कैंप में आकर अपने डेटा का मिलन करना आवश्यक है एवं सभी छात्रों को उपस्थित होना ही पड़ेगा।

उपस्थित होते समय अपने साथ इन कागजात की छाया प्रति को अवश्य लाएं।

  • अपने आधार कार्ड की छाया प्रति।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • अपने माता-पिता या अभिभावक के आधार की आधार कार्ड की छाया प्रति।

इस लेख के बारे में आप क्या सोच रखते हो, क्या यह सुधार कैंप जैक के विद्यार्थियों को की मदद करेगा ? कमेंट के माध्यम से हमे बताएं।

Share this content:

Post Comment