×

Jaswant Singh Gill Raniganj Story in Hindi – कौन थे जसवंत सिंह गिल, जिनका किरदार अक्षय कुमार ने Mission Raniganj में निभाया ?

Jaswant Singh Gill Raniganj Story in Hindi – कौन थे जसवंत सिंह गिल, जिनका किरदार अक्षय कुमार ने Mission Raniganj में निभाया ?

Jaswant Singh Gill Raniganj Story in Hindi – कौन थे जसवंत सिंह गिल, जिनका किरदार अक्षय कुमार ने Mission Raniganj में निभाया ?


Jaswant Singh Gill Story : हम सबके चहेते अक्षय कुमार अपने मनमोहक अभिनय के कारण हमेशा लोगों के जुबान पर एवं दिलों में अपना जगह बनाए रखते हैं। और अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue में Jaswant Singh Gill के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अब आप बोल सकते हो की यह तो मुझे भी पता है, हमें जसवंत सिंह गिल के बारे मे जानना है।

तो चलिए बिना देरी के जानते हैं कि जसवंत सिंह गिल कौन है…

Who was Jaswant Singh Gill | जसवंत सिंह गिल कौन थे? – Story in Hindi

जसवंत सिंह गिल का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। इन्होंने ISM Dhanbad, Jharkhand (वर्तमान IIT Dhanbad) से ग्रेजुएशन किया हुआ था।

वर्ष 1989 में, पश्चिम बंगाल में स्थित रानीगंज में कोयल का खदान धश (ढह) गया था, और संयोग से जसवंत सिंह गिल साहब वहीं पर खनन अधिकारी के तौर पर कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत थे।

उन्होंने अपनी सूझबूझ एवं समझदारी से माइंस में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी। और इनके जीवन पर आधारित फिल्म बनने से अभी चारों तरफ गिल साहब के जज्बे की चर्चा हो रही है।

इन्होंने माइंस में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए एक कैप्सूल के आकार का लोहे का ढांचा तैयार करवाया हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति आसानी से घुस सकता था।

और इस कैप्सूल को बोरिंग करने के पश्चात उसे माइंस के अंदर भेजा गया था, इसमें गिल साहब भी अंदर गए हुए थे। एवं इसी कैप्सूल से सभी को बाहर निकाले थे। और इस कारण से इनका नाम कैप्सूल मैन के भी नाम से जाना जाता है।

Mission Raniganj : The Great Bharat Rescue Trailer in Hindi :

मिशन रानीगंज के ट्रेलर को Pooja Entertainment के ऑफिसियल चैनल पर देख सकते हो, नीचे भी एम्बेडेड है, आप देख सकते हो।

आपको यह लेख Jaswant Singh Gill Raniganj Story in Hindi कैसा लगा ? कमेंट करके जरूर बताएं।

Share this content:

Post Comment