Jharkhand Utpad Sipahi PET Running Exam Cancelled : उत्पाद सिपाही दौड़ दक्षता परीक्षा स्थगित।
Jharkhand Utpad Sipahi PET Running Exam Cancelled : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उत्पाद सिपाही का अगले तीन दिनों तक होने वाले दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसके बारे में जानकारी दी गई है, जिसे आप इसलिए की अंत में देख सकते हो।
Jharkhand Utpad Sipahi PET Running Exam Cancelled : उत्पाद सिपाही दौड़ दक्षता परीक्षा स्थगित।
झारखंड उत्पाद सिपाही का दक्षता परीक्षा जो 3, 4 और पांच सितंबर को होना था अब उसे रद्द कर दिया गया है। अगले दौड़ की तिथि आयोग के द्वारा जल्द ही बताया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है की सुबह 9:00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में दौड़ नहीं कराया जाएगा। यानी कि अब जब भी दौड़ होगा तो सुबह 9:00 बजे से पहले ही सभी विद्यार्थियों का दौड़ होना सुनिश्चित होगा।
Share this content:
Post Comment