×

Saraswati Vidya Mandir Admit card Out : विद्या विकास समिति ने जारी किया एडमिट कार्ड – सभी आचार्य शिक्षक आवेदक यहाँ से करें डाउनलोड।

Saraswati Vidya Mandir Admit card Out : विद्या विकास समिति ने जारी किया एडमिट कार्ड – सभी आचार्य शिक्षक आवेदक यहाँ से करें डाउनलोड।

Saraswati Shishu Vidya Mandir Admit Card : विद्या विकास समिति ने जारी किया एडमिट कार्ड – सभी आचार्य शिक्षक अभ्यर्थी यहाँ से करें डाउनलोड।

saraswati-shishu-vidya-mandir-admit-card Saraswati Vidya Mandir Admit card Out : विद्या विकास समिति ने जारी किया एडमिट कार्ड - सभी आचार्य शिक्षक आवेदक यहाँ से करें डाउनलोड।
Acharya Chayan Pariksha Admit Card जारी


Saraswati Shishu Vidya Mandir Admit Card : झारखंड में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लिए आचार्य की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए विद्या विकास समिति, झारखंड (VVS- Vidya Vikas Samiti) के द्वारा आचार्य चयन भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

जिसके अंतर्गत PRT, TGT एवं PGT शिक्षकों के लिए भर्ती ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक मांगे गए थे । और परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को झारखंड के अंतर्गत विभिन्न निर्धारित परीक्षा केदो पर आयोजित की जाएगी। और आज इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

आचार्य चयन परीक्षा का एडमिट कार्ड करें डाउनलोड –

जो भी अभ्यर्थी आचार्य शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात अपने परीक्षा केंद्र को लेकर चिंता कर रहे थे अब उनको विचलित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि विद्या विकास समिति झारखंड ने सभी जिलों के लिए परीक्षा केंद्र की घोषणा कर दी है। जिसे आप नीचे देख सकते हो और विद्या विकास शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड भी 14 दिसंबर 2023 को सुबह 10:30 से समिति के ऑफिसियल वेबसाइट vvsjharkhand.org.in से  डाउनलोड कर सकते हो।

आप चाहो तो यहाँ क्लीक करके भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर सकते हो।

परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर 2023 को पूर्वाहन 11:30 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक कल ढाई घंटे का होगा।

इन विषयों की होगी परीक्षा –

  • अनिवार्य विषय (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) 10 x 2 = 20 अंक
  • एच्क्षिक विषय = 80 अंक (एच्क्षिक विषय में उसी विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिस विषय का चयन आपने किया है, आवेदन के वक्त)

कुल = 100 अंकों की परीक्षा होगी। और इसी के आधार पर मेधा सूचि तैयार की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में ले जाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी –

  • परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड को प्रिंट कर ले और इसे लेकर जाएं।
  • अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड (Original) एवं प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड (हार्ड कॉपी) आनी  की प्रिंट करा कर लेकर जाना है।
  • लेखन सामग्री अपने साथ ले जाना है आनी  की पेन / कलम  जो भी हो आप अपने साथ लेकर जाइए। 
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण / गैजेट परीक्षा भवन के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। 
  • परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 11:00 तक आपको अनिवार्य रूप से पहुंच जाना है। 
  • पूर्वाहन 11:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  • परीक्षा हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यवभत्ता देय नहीं होगा।

Saraswati Shishu Vidya Mandir Acharya Chayan Pariksha के लिए जारी सुचना यहाँ देखें –

vidya-vikas-samiti-admit-card-notice Saraswati Vidya Mandir Admit card Out : विद्या विकास समिति ने जारी किया एडमिट कार्ड - सभी आचार्य शिक्षक आवेदक यहाँ से करें डाउनलोड।
VVS-Jharkhand Exam Notice

विद्या विकास समिति द्वारा जारी सूचना पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हो। 

Share this content:

Post Comment