×

बिहार में भरे जाएंगे ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पद

बिहार में भरे जाएंगे ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पद

Bihar Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 – Jobs for 10th Pass Student , Bihar GDS Recruitment 2021


भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत बिहार डाक मंडल ने ग्रामीण डाक सेवकों के 1940 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर बहाली होनी है. 
 

bihar-dak-sevak-bihar-gds बिहार में भरे जाएंगे ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पद


योग्यता – आवेदक को दसवीं बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदक के गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा हिंदी में पासिंग मार्क्स होना अनिवार्य है, साथी कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदक को साइकिल चलाना भी आना चाहिए।

आयु सीमा – इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान – ब्रांच पोस्ट मास्टर के लिए ₹12000 – ₹14500, पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के लिए ₹10,000 – ₹12000 वेतनमान तय किया गया है।

कैसे करें आवेदन – इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इस लिंक पर जाकर खुद को रजिस्टर करें https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/registration_a.aspx

और फिर निचे दिए लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर ऑनलाइन आवेदन करें https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/reference.aspx

आप 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को यहाँ से डाउनलोड करें – https://appost.in/gdsonline/Notifications/Bihar-03_Cycle3.pdf

 

Stay Tuned for More Latest sarkari Naukri & Sarkari Result. 

Share this content:

Post Comment