×

मछली ने खा लिया अचार – बाल कविता

मछली ने खा लिया अचार – बाल कविता

 मछली ने खा लिया अचार


मछली ने खा लिया अचार,

चढ़ा उसे झट तेज बुखार।

डॉक्टर बनकर मेंढक आया,

थर्मामीटर तुरंत लगाया।

फिर मेंढक इंजेक्शन लाया,

झट मछली को उसे लगाया।

फिर कुछ कड़वी दवा पिलाई,

मछली को झट उल्टी आई।

download%20(2) मछली ने खा लिया अचार - बाल कविता


Share this content:

Post Comment